यह कहानी मात्र एक प्रेम कथा नहीं है, एक बहुत बड़ा संदेश समेटे हुए है - स्पष्ट किजीये? ( ततारा वमीरो कथा )
Answers
Answer:
इसका आप यह उत्तर दे सकते हैं -
Explanation:
यह कहानी मात्र प्रेम कथा नही है, बल्की एक बहुत बड़ा संदेश समेटे हुए है। इसका संदेश यह है कि जब रूढ़ीयाँ बंधन बन्ने लग जाती है, तो उनका टूट जाना ही सही होता है । तताँरा वामीरो कथा अंदमान निकोबार द्वीप समूह के अलग होने का कारण बताती हैं। बहुत समय पहले अंदमान और निकोबार द्वीप एक हुआ करते। यहाँ की परंपरा थी कि एक गाँव के लोग दूसरे गाँवो के लोगों से वैवाहिक संबंध नही रख सकते थे । पासा गाँव में रहने वाला एक युवक जिसका नाम था तताँरT लपाती गाँव की वामीरो से प्रेम करता था। लेकिन जब गाँववालों कोयह बात पता चली तो वे क्रोधित हो गए।पासा गांव में एक पशु पर्व होने वाला था।वहां पर हर गांव के लोग आने वाले थे और तताँरT वामीरो का इंतजार कर रहा था । जब उसे वामीरो एक पेड़ के पीछे दिखाई दी तो वह वामीरो के पास पहुंचा और वामीरो की मां को पता चल गया की तताँरा ही वह लड़का है जिसकी वजह से गांव में वामीरो की मां की इज्जत न रही ।इसीलिए वामीरो की मां तताँरा को सबके सामने खरी खोटी सुनाने लग गई और सारे गांव वाले आपस में तताँरा और वामीरो के बारे में बात कर रहे थे । तताँरा स्वभाव से शांत था परंतु उस समय उसे गुस्सा आ गया और उसने अपनी कमर में बंधी हुई लकड़ी की तलवार निकाली और उसे जमीन में घोंप दिया और फिर उसे खींचता हुआ द्वीप के अंत तक ले आया और इसी तरह जब उसे होश आया कि वह क्या कर रहा है तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि अंडमान और निकोबार द्वीप के दो टुकड़े हो चुके थे ततारा द्वीप के एक हिस्से पर था और वामीरो दूसरे हिस्से पर । जिस हिस्से पर ततारा था वह डूब गया जिससे तताँरा की मौत हो गई ।वामीरो इस बात से पागल हो गई और हर रोज समुद्र किनारे ततारा का इंतजार करती और धीरे-धीरे उसकी भी मौत हो गई । इस रूडी के कारण ततारा और वामीरो जैसे भले लोगों का देहांत हो गया । इसीलिए गांव के बड़े लोगों ने इस परंपरा को तोड़ने का फैसला किया ।इस परंपरा के टूटने के बाद अब अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लोग दूसरे गांव के लोगों से वैवाहिक संबंध रखने लगे अतः इस प्रेम कथा में एक बहुत बड़ा संदेश छुपा है जो है जब रूढ़ियां बंधन बन जाती है तो उनका टूट जाना ही सही होता है ।
आशा है इससे आपकी मदद हो :)