History, asked by good5483, 1 year ago

यह कहना क्यों सही होगा कि खानाबदोश पशुचारक निश्चित रूप से शहरी जीवन के लिए खतरा थे?

Answers

Answered by nikitasingh79
204

उत्तर :  

खानाबदोश पशुचारक निम्नलिखित कारणों से शहरी जीवन के लिए खतरा थे :  

  • यह लोग कई बार अपनी भेड़ बकरियों को पानी पिलाने के लिए बोये हुए खेतों में से गुज़ार कर ले जाते थे। इसे खेती को क्षति पहुंचती थी और उत्पादन कम हो जाता था।
  • कभी-कभी यह किसानों के गांव पर हमला कर देते थे और उनका माल लूट ले जाते थे । यह अव्यवस्था शहरी जीवन में रुकावट थी।
  • दूसरी और कभी-कभी बस्तियों में रहने वाले लोग भी इन का रास्ता रोक देते थे और उन्हें अपने पशुओं को नदी या नहर तक नहीं ले जाने देते थे । इस प्रकार झगड़े भी होते थे।
  • खानाबदोश समुदायों के पशुओं के अतिचारण से बहुत सी उपजाऊ भूमि बंजर हो जाती थी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

आप यह कैसे कह सकते हैं कि प्राकृतिक उर्वरता तथा खाद्य उत्पादन के उच्च स्तर ही आरंभ में शहरीकरण के कारण थे?

https://brainly.in/question/10104131

किन पुरानी कहानियों से हमें मेसोपोटामिया की सभ्यता की झलक मिलती है?

https://brainly.in/question/10105757

Answered by amirkhan9992233
46

Answer:

thanks for yourand ok good night my name

Similar questions