Hindi, asked by sonam234567, 7 months ago

यह कठिन समय नहीं है यह बताने के लिए कविता में कौन-कौन से तर्क प्रस्तुत किए गए हैं स्पष्ट कौन है? ​

Answers

Answered by SachinGupta01
19

यह कठिन समय नहीं है यह बताने के लिए कविता में निम्नलिखित तर्क प्रस्तुत किए गए हैं :-

चिड़िया की चोंच मैं दबा तिनका परिश्रम करने के बात को उजागर करते हुए आशावादी बनने की प्रेरणा देकर देश को प्रगति की ओर ले जाने का संदेश दीया है l

रेलगाड़ी का चलना है जीवन में हार ना मानने का संदेश देते हुए कहता है कि अगर व्यक्ति प्रयत्न करता रहे तो मैं अपने गंतव्य तक पहुंच सकता है l

★ झरती हुई पत्ती से यह भाव उजागर होता है कि अभी भी समाज में लोग एक दूसरे की सहायता करने के लिए तैयार हैं l

Similar questions