Hindi, asked by rishabhchaurasia38, 1 month ago

यह कठिन समय नहीं है ? यह बताने के लिए कवित
में कौन-कौन से तर्क प्रस्तुत किए गए हैं ? चिडिया
चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है?
वह तिनकों का क्या करती होगी?​

Answers

Answered by Muskanmeena35
2

Answer:

”यह कठिन समय नहीं है?” – यह बताने के लिए कवि ने निम्नलिखित तर्क दिए हैं –

1. अभी भी चिड़िया चोंच में तिनका दबाए उड़ने को तैयार है क्योंकि वह नीड़ का निर्माण करना चाहती है।

2. एक हाथ झड़ती हुई पत्ती को सहारा देने के लिए बैठा है।

3. अभी भी एक रेलगाड़ी गंतव्य अर्थात् पहुँचने वाले स्थान तक जाती है।

4. नानी की कथा का अखिरी हिस्सा बाकी है।

5. अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।

6. अभी भी कोई किसी को कहता है कि जल्दी आ जाओ, सूरज डूबने का समय हो चला है।

चिड़िया अपनी चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में है क्योंकि सूरज डूबने का समय हो चुका है उसके डूबने से पहले चिड़िया अपने लिए घोंसला बनाना चाहती है। वह तिनके से अपने लिए घोंसला तैयार कर उसमें अपने बच्चों के साथ रहेगी। घोंसला उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।

Hope this answer will help you!

Answered by Braɪnlyємρєяσя
4

चिड़िया अपनी चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में है क्योंकि सूरज डूबने का समय हो चुका है उसके डूबने से पहले चिड़िया अपने लिए घोंसला बनाना चाहती है। वह तिनके से अपने लिए घोंसला तैयार कर उसमें अपने बच्चों के साथ रहेगी। घोंसला उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।

Similar questions