Hindi, asked by rithwikreddy93, 5 months ago

यह कठिन समय नह ींहैयह पींक्क्त हमेंक्या सींदेश देती है?





plz answer fast​

Answers

Answered by irfanaaima04
1

Answer:

इस कविता में हमें यह बताया जाता है कि जब तक चिड़िया की चोंच में तिनका रहेगा और जब तक दादी मां अपने बच्चों को कहानी सुनाती रहेगी और अभी भी कोई पत्ता थामने को खड़ा होगा तब तक कठिन समय नहीं आएगाऔर जब तक इंसान के अंदर सांस रहेगा तब तक कठिन समय नहीं आएगा और जितने भी चीजें हो रही हैं वह सारे पहले की तरह हो रही है तो फिर हम यह कैसे कह सकते हैं कि अब कठिन समय आ गया इसलिए हम यह कहेंगे जब तक चिड़िया के चोच में टैंकर आएगा और जब तक दादी मां अपने बच्चों को कहानी सुनाते रहेगी तब तक हम यह नहीं कह सकते हैं कि कठिन समय आ गया है

explain

या कविता जया जादवानी के द्वारा लिखा गया है इस कविता के द्वारा जया जादवानी हम लोग को यह समझाना चाहती हैं कि अभी भी सबसे कठिन समय नहीं आया है कवित्री यह का का यह कहना है कि पहले की तरह आज भी चिड़िया अपने चोच में तिनका दबाकर अपने घर में जा रही है और अभी भी पेड़ से अगर पत्ता गिरता है तो उसे कोई ना कोई व्यक्ति उठा लेता है पहले जिस तरह स्टेशन पर भी रहती थी वैसे ही अभी भी स्टेशन पर भीड़ है और अभी भी एक रेलगाड़ी जाती है तो एक आती है यहां कोई किसी का करता होगा इंतजार जैसे पहले सूरज डूबने के पहले घर आने को कहा जाता है उसी तरह आज भी यही कहा जाता है कि सूरज डूबने के पहले घर आ जाना हमारे देश में सदियों से यह चलता आ रहा है कि सारे बच्चे को उनकी नानी परियों राजा इत्यादि का कहानी सुनाती आ रही है और यह आज भी यह सब कहानियां सुनाती हैं और बूढ़ी नानी हमें दूसरे ग्रह की भी कहानियां सुनाती है तो जिस तरह पहले कठिन समय नहीं था तो हम यह कैसे कह सकते हैं कि आज कठिन समय है क्योंकि आज भी वही हो रहा है जो पहले हो रहा था इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि आज कठिन समय आ गया है इस कविता के माध्यम से हमें जया जादवानी यही समझाने की कोशिश कर रही थी।

और हम यह भी कह सकते हैं कि जब तक व्यक्ति में साहस और हिम्मत है तब तक कोई भी काम मुश्किल नहीं होगा इसलिए हमे कभी भी साहस और हिम्मत नहीं हारना चाहिए ।

i hope,! it's help u

and plzz mark me brainliest.....

and follow mee.......

Similar questions