यह कठिन समय नहीं कविता में बूढ़ी नानी जो कहानी सुनाती है उसके आखिरी हिस्से में बस कहांँ से आती है? अंतरिक्ष के पार की दुनिया से सागर के पार की दुनिया से पर्वत के पार की दुनिया से नदी के पार की दुनिया से
Answers
Answer:
यह कठिन समय नहीं कविता में बूढ़ी नानी जो कहानी सुनाती है उसके आखिरी हिस्से में बस कहांँ से आती है?
अंतरिक्ष के पार की दुनिया से
सागर के पार की दुनिया से
पर्वत के पार की दुनिया से
नदी के पार की दुनिया से
11. कबीर साधु से क्या पूछने को कहते हैं?
ज्ञान
जाति
संप्रदाय
निवास
12. कबीर किस का मोल करने को कहते हैं?
म्यान का
सम्मान का
अभिमान का
तलवार का
13. कबीर किस की निंदा करने को मना करते हैं?
जानवरों की
पौधों की
बलवान की
कमजोर मनुष्य की
14. संसार में किसका कोई वैरी नहीं होता?
जिसका मन शीतल होता है
जो अभिमानी होता है
जो जंगल में रहता है
जो किसी से कुछ संबंध नहीं रखता
15. गाली एक की एक कब रह जाती है?
पलट कर जवाब न देने पर
धीरे से गाली देने पर
गाली देने वाले को समझा देने पर
इनमें से कोई नहीं
16. कामचोर कहानी किसने लिखी है?
मुंशी प्रेमचंद
जयशंकर प्रसाद
इस्मत चुगताई
कामतानाथ
17. कहानी में 'मोटे मोटे किस काम के हैं' किसे कहा गया है?
घर के बच्चों को
घर के नौकरों को
मोहल्ले वालों को
घर वालों को
18. अब्बा ने बच्चों को निम्नलिखित में से कौन सा काम करने को नहीं बताया था?
दरी साफ करना
आंगन का कूड़ा साफ करना
पेड़ों में पानी देना
भैसों का दूध निकालना
19. बच्चों को नहलाने के लिए नौकर कहाँ से बुलाए गए?
पास के बंगलों से
नजदीक के गांँव से
शहर से
श्रमिक बाजार से
20. नौकरों ने बच्चों को नहलाने के लिए किस हिसाब से पैसे लिए?
बारह आने प्रति बच्चा
आठ आने प्रति बच्चा
चार आने प्रति बच्चा
दस आने प्रति बच्चा