यह कथन किसका है-"सामाजिक समस्या वह स्थिति है जिसे व्यक्तियों
की बड़ी संख्या आकांक्षित सामाजिक मानदंडों से विचलन मानती है।"
(a) राव एवं सेल्जनिक
(b) फुलर एवं मेयर्स
(e) लेडिस
यह कथन किसका है-"सामाजिक समस्या उन दशाओं की पूर्णता है
जिन्हें नैतिक आधार पर समाज में अधिकाशं व्यक्तियों द्वारा अनुचितरूप
में परिभाषित किया जाता है।"
(a) ए. जबल्यू. ग्रीन
(b) हॉर्टन एवं लेस्ले
(c) पी. एच. लेडिस
(d) इनमें से कोई नहीं
सामाजिक समस्या का अध्ययन निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) सामान्य समाजशास्त्र से (b) व्यावहारिक समाजशास्त्र से
(c) विशुद्ध समाजशास्त्र से (d) आदर्शात्मक समाजशास्त्र से
आतंकवाद की समस्या निम्न में किसके अन्तर्गत आती है?
(a) संरचनात्मक समस्या
(b) पारिवारिक समस्या
(c) विकासजनित समस्या
(d) विघटनकारी समस्या
निम्न में क्या सामाजिक समस्या नहीं है-
(a) तलाक
(c) विलम्ब विवाह
(d) मद्यपान
सामाजिक समस्या किस व्यवहार का सूचक है-
(a) सामान्य व्यवहार
(b) विचलित व्यवहार
(c) आदर्शात्मक व्यवहार
(d) नम्र व्यवहार
किस समस्या का संबंध आर्थिक साधनों के अभाव से है-
(a) बेरोजगारी
(b) अपंगता
(c) तलाक
(d) अवैध
सामाजिक समस्या की अवधारणा निम्न में किससे संबंधित है?
(a) जिसे समाज के अधिकांश लोग बुरा मानते हों,
(b) जिससे समाज को खतरा हो,
(c) जिसे दूर किये जाने की सम्भावना हो
(d) उपरोक्त तीनों
सामाजिक समस्या के समाधान के लिए व्यक्ति में किस भावना का होना
जरूरी है?
(a) स्थिति सुधारी जा सकती है
(b) स्थिति सुधार के लिए दृढ़ निश्चय का होना
(c) लोगों में इस विश्वास का होना कि उसकी बुद्धि व प्रयासो से उनित हो
सकती है
(d) उपरोक्त तीनों
निम्न में गलत का चुनाव करें-
(a) सामाजिक समस्या मानव व्यवहार से संबंधित है
(b) सामाजिक समस्या को लोग खतरे के रूप में देखते हैं
(c) सामाजिक समस्या एक सापेक्षिक अवधारणा नहीं है
(d) सामाजिक समस्या सामाजिक मूल्यों द्वारा परिभाषित होती है
Answers
Answered by
0
Answer:
ya
Explanation:
Answered by
0
Explanation:
- a
- a
- a
- a
- a
- b
- b
- d
- a
- a
- a
- a
- b
- b
- b
- a
- b
- d
- b
- b
Similar questions