*'यह खिलौना विक्रांत का है।' इस वाक्य में 'यह' शब्द कौन सा विशेषण है?*
1️⃣ गुणवाचक
2️⃣ सार्वनामिक
3️⃣ परिमाणवाचक
4️⃣ संख्यावाचक
Answers
सही विकल्प है...
2️⃣ सार्वनामिक
'यह खिलौना विक्रांत का है।' इस वाक्य में 'यह' शब्द का विशेषण और उसका भेद इस प्रकार होगा...
'यह खिलौना विक्रांत का है।'
यह ➲ सार्वनामिक विशेषण
उपभेद : निश्चितवाचक सार्वनामिक विशेषण
✎... सार्वनामिक विशेषण वे विशेषण होते हैं, जो सर्वनाम के रूप में किसी संज्ञा शब्द के पहले लगते हैं, और उस संज्ञा शब्द की विशेषता बताते हैं। दिए गए वाक्य में ‘यह’ एक सर्वनाम शब्द है, जो ‘खिलौना’ संज्ञा शब्द की विशेषता बता रहा है। इसलिये यह ‘सार्वनामिक विशेषण’ का रूप होगा। ये निश्चितवाचक सार्वनामिक विशेषण है, क्योंकि ये ‘यह’ शब्द के माध्यम से ‘खिलौना’ के प्रति निश्चितता का बोध करा रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
शब्द भेद लिखो - बापू की हिंदी (अच्छी )नहीं थी।
https://brainly.in/question/22624065
अध्ययन का विशेषण।
https://brainly.in/question/8273012
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○