यह लघु सरिता का बहता जल।।
कितना शीतल, कितना निर्मल,
हिमगिरि के हिम से निकल-निकल।
यह विमल दूध-सा हिम का जल,
कर-कर निनाद कल-कल, छल-छल।
तन का चंचल, मन का विह्वल,
यह लघु सरिता का बहता जल।।
(क) सरिता का जल कहा से आराहा है
(i) पर्वत से पिघलकर। (ii) बर्फ़ से पिघलकर । (iii) हिमालय की बर्फ़ से पिघलकर । (iv) जमीन से निकल कर ।
Answers
Answered by
1
Explanation:
Science, any system of knowledge that is concerned with the physical world and its phenomena and that entails unbiased observations and systematic experimentation. In general, a science involves a pursuit of knowledge covering general truths or the operations of fundamental laws.
Similar questions