Social Sciences, asked by chiragrajput1844, 5 hours ago

*यह मिट्टी देश के 24 प्रतिशत क्षेत्रफल में पाई जाती है। चूंकि यह मिट्टी आमतौर पर नदियों के पानी द्वारा लाई जाती है, इसलिए इसे जल + रोड़ मिट्टी भी कहा जाता है। यहाँ पर किस तरह की मिट्टी की बात की जा रही है?*

1️⃣ लाल मिट्टी
2️⃣ जलोढ़ मिट्टी
3️⃣ पर्वतीय मिट्टी
4️⃣ रेगिस्तानी मिट्टी​

Answers

Answered by sandhyakumari62806
7

Answer:

जलोढ़ मिट्टी

जलोढ़ मिट्टी को दोमट और कछार मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है. नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी को जलोढ़ मिट्टी कहते हैं. यह मिट्टी हमारे देश के समस्त उत्तरी मैदान में पाई जाती है. प्रकृति से यह एक उपजाऊ मिट्टी होती है.

Similar questions