Environmental Sciences, asked by Ankitvats0212, 3 months ago

यहाँ नदी के घास मैदानों में भेड़, बकरी और याक का पालन किया जाता है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ यहाँ नदी के घास मैदानों में भेड़, बकरी और याक का पालन किया जाता है​

✎... भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित पड़ोसी देश भूटान का उत्तरी क्षेत्र पर्वतीय चोटियों से ढका हुआ है। यहां पर टुंड्रा प्रकार की जलवायु पाई जाती है। हिमानी से निकलकर नदियां क्षेत्र की अल्पाइन घाटी के घास के मैदानों को हरा भरा रखती हैं। भूटान में यहां पर भेड़, बकरी और याक का पालन किया जाता है, जो यहां के लोगों के लिए आजीविका का मुख्य साधन है। इस क्षेत्र में चावल की खेती होती है तथा यह अपने फलों के बाग के लिए भी प्रसिद्ध है। भूटान की प्रसिद्ध नदियों में पारु, थिम्पू और पुनाका का जैसी नदियां हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions