Hindi, asked by mk7342538, 4 months ago

यह पुस्तक किसने लिखी है कर्म वाच्य​

Answers

Answered by shishir303
0

‘यह पुस्तक किसने लिखी है’, एक कर्तृवाच्य वाक्य है, इसका कर्मवाच्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा....

यह पुस्तक किसने लिखी है? (कर्तृवाच्य)

कर्मवाच्य ► यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?

वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।  

वाच्य के तीन भेद होते हैं.  

  • कर्तृवाच्य  
  • कर्मवाच्य  
  • भाववाच्य  

कर्त वाच्य...  

राम विद्यालय जाता है।  

कर्म वाच्य...  

राम द्वारा विद्यालय जाया जाता है।  

भाव वाच्य...  

राम से विद्यालय जाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

निम्नलिखित का वाच्य बताइए  

(क) पान वाला नया पान खा रहा है।  

(ख) संसद में विधेयक प्रस्तुत हुआ। ।  

(ग) मुझसे बैठा नहीं जाता।  

(घ) मोहन ने जल्दी-जल्दी खाना खा लिया।  

(ङ) छुट्टियों में दो और रेलगाड़ियाँ चलाई जाएँगी।  

(च) सरकार द्वारा शिक्षा पर बहुत व्यय किया जाता है।

https://brainly.in/question/10785124

..........................................................................................................................................  

निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए:  

(क) क्या तुम्हारे द्वारा इंद्रधनुष देखा गया है? (कर्तृवाच्य में)  

(ख) चिड़िया उड़ नहीं पाती। (भाव वाच्य में)  

(ग) वह लिख नहीं सकता। (वाच्य का नाम बताइए)  

(घ) हमारी टीम द्वारा मैच खेला गया। (कर्तृ वाच्य में)  

https://brainly.in/question/14878892

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by karishmarahi
1

Explanation:

50÷(-5)

50/-5

10/-1

-10

Similar questions