Science, asked by nehadehariya47, 4 months ago




यह पौधे किस प्रकार की आवाज में उगते हैं तथा यह अपना जीवन यापन के लिए किस प्रकार अनुकूलित हैं ​

Attachments:

Answers

Answered by IND21
0

Answer:

sorry yaar pic is not visible at all send a clear pic

Explanation:

hope this helps you quickly thx to my answer and mark as brain list

Answered by ashishks1912
0

विभिन्न आवासों में उगने वाले पौधे

Explanation:

पौधों की बहुत सारी प्रजातियां हैं। अलग-अलग किस्म के पौधे अलग-अलग जगहों, अलग-अलग आवासों में उपस्थित होते हैं। कुछ पौधे जैसे शुष्क जगहों पर रहते हैं तो कुछ पौधे वही नमी वाले स्थानों पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं और इसी प्रकार विभिन्न प्रकार के पौधे पहाड़ी, जंगली, मरुस्थलीय एवं विभिन्न जगहों पर उगते हैं जिसको हम निम्नलिखित प्रकार से वर्णित कर सकते हैं।

1) मरुस्थलीय पौधे - मरुस्थलीय पौधे मरुस्थलीय जगहों पर उपस्थित होते हैं।

  • इन पौधों को पानी की आवश्यकता बहुत कम होती है
  • इसमें पानी की हानि जैसे वाष्पोत्सर्जन के द्वारा पानी की हानि बहुत कम मात्रा में होता है।
  • ज्यादातर जगह इन पौधों में पत्ती की जगह पर कांटे उपस्थित होते हैं।

2)पहाड़िय पौधे -  पहाड़ी पौधे पहाड़ों पर पाए जाते हैं

  • इन पौधों की लंबाई अपेक्षाकृत कम होती है यह पौधे पानी की मात्रा भी कम लेते हैं
  • यह झाड़िय प्रकार के हो सकते हैं।
  • इन पौधों में विभिन्न प्रजातियां सम्मिलित होती हैं।

3)समतलीय पौधे -  इस प्रकार के पौधे समतलीय जगहों पर पाए जाते हैं।

  • समतलीय पौधों में भी विभिन्न पौधों की प्रजातियां सम्मिलित होती है।
  • यह पानी की प्रचुर मात्रा लेते हैं
  • यह पौधे अधिक लंबे भी हो सकते हैं।
Similar questions