यहां से कुछ गायब है वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम का भेद लिखिए
Answers
सर्वनाम का भेद ➲ अनिश्चयवाचक सर्वनाम
सर्वनाम शब्द ➲ कुछ
✎... दिए गए वाक्य में ‘कुछ’ एक अनिश्चयवाचक सर्वनाम है।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम वहां पर प्रयुक्त होता है, जहां पर किसी निश्चित व्यक्ति अथवा निश्चित पदार्थ का बोध नहीं होता हो।
उदाहरण के लिए...
O वहाँ पर कोई खड़ा है।
O देखो कोई आया है।
O मुझे कुछ समझ नही आया।
सर्वनाम के 6 भेद होते हैं...
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
उसकी गाय 10 किलो दूध देती है रेखा केंद्र शब्द में कौन सा सर्वनाम है
https://brainly.in/question/40131665
नीचे दिए गए वाकय में से पुरुषवाचक सर्वनाम चुनिए। उन्होने शेरनी के मुँह में हाथ डालने की कोशिश की है।
https://brainly.in/question/40075946
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
HELLO DEAR,
ANSWER:-
सर्वनाम(pronoun):-वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम करते हैं।
जैसे-मैं ,तुम ,हम, वह,आप ,उसका, उसकी आदि।
मूल सर्वनाम
हिंदी की मूल सर्वनाम 11 है-मै,तू,आप, यह,वह,जो,सो,कौन,क्या,कोई,कुछ।
प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम 6 है।
1. पुरुषवाचक-मै,तू,वह,मैने
2. निजवाचक-आप
3. निश्चयवाचक-यह,वह
4. अनिश्चयवाचक-कोई ,कुछ
5-संबंध वाचक-जो,सो
6-प्रश्नवाचक-कौन ,क्या
यहां से कुछ गायब है ।
'कुछ ' सर्वनाम शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम है। क्योंकि इस सर्वनाम में निश्चिंता नहीं है।