Hindi, asked by maryjanebliss06, 6 months ago

'यह सबसे कठिन समय नहीं' को समझाने के लिए लेखिका ने क्या-क्या तर्क दिए ?

Answers

Answered by bibhusmitabehera9
4

Explanation:

यह बताने के लिए कवि ने निम्नलिखित तर्क दिए हैं-

(i) अभी भी चिड़िया की चोंच में तिनका दबा है।

(ii) एक हाथ झड़ती हुई पत्ती को थामने के लिए बैठा है।

(iii) अभी भी एक रेलगाड़ी गंतव्य तक जाती है।

(iv) कथा का अखिरी हिस्सा बूढ़ी नानी सुना रही है जिसमें अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।

(v) अभी भी कोई किसी को कहता है कि जल्दी आ जाओ, सूरज डूबने का समय हो चला है

Hope this answer helpful to you

Similar questions