Hindi, asked by jyoti165310, 4 months ago

यह सबसे कठिन समय नहीं'कविता का मूल उद्देश्य क्या है?​

Answers

Answered by crystalprincess78
1

Answer:

व्याख्या - कवयित्री प्रस्तुत पंक्तियों में लोगों को आशावान बनने की प्रेरणा दे रही हैं। व्यक्ति को लगता है कि यह समय सबसे कठिन है ,उसके बचने की उम्मीद नहीं है ,लेकिन फिर भी जीवन में कुछ उदाहरण है ,जिन्हें हम देख सकते है। चिड़ियाँ की चोंच में तिनका दबा हुआ है। वह अपना घोसला बनाने की तैयारी में है।

Explanation:

hope it's helpful

#happy to help

Answered by deveshkumar9563
1

Explanation:

यह बताने के लिए कवि ने निम्नलिखित तर्क दिए हैं-

(i) अभी भी चिड़िया की चोंच में तिनका दबा है।

(ii) एक हाथ झड़ती हुई पत्ती को थामने के लिए बैठा है।

(iii) अभी भी एक रेलगाड़ी गंतव्य तक जाती है।

(iv) कथा का अखिरी हिस्सा बूढ़ी नानी सुना रही है जिसमें अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।

  • (v) अभी भी कोई किसी को कहता है कि जल्दी आ जाओ, सूरज डूबने का समय हो चला है।
Similar questions