Biology, asked by aisharathore32, 6 months ago

यह सबसे कठिन समय नहीं कविता में कवित्री ने किन परिस्थितियों में हार नहीं मानने की प्रेरणा दी hay​

Answers

Answered by Anonymous
13

मनुष्य को जीवन के कठिनतम परिश्तितिज्त्यों में हार न मानने की प्रेरणा दी है। चिड़ियाँ अपना घोंसला बनाने के लिए एक एक तिनका इकट्ठा करती रहती है। वह उड़ने की तैयारी में है। गिरते हुए पत्तों को थामने वाले हाथ अभी भी है।

उपर्युक्त कविता में कवयित्री कहती है कि अभी सबसे कठिन समय नहीं है क्योंकि अभी भी चिड़िया तिनका ले जाकर घोंसला बनाने की तैयारी में है। अभी भी झड़ती हुई पत्तियों को सँभालने वाला कोई हाथ है अर्थात अभी भी लोग एक दूसरे की मदद के लिए तैयार है। अभी भी अपने गंतव्य तक पहुँचने का इंतजार करने वालों के लिए रेलगाड़ियाँ आती हैं। अभी भी कोई कहता है जल्दी आ जाओ क्योंकि सूरज डूबने वाला है। अभी भी बूढी नानी की सुनाई कथा आज भी कोई सुनाता है कि अंतरिक्ष के पार भी दुनिया है। अतः अभी सबसे कठिन समय नहीं आया है।

❤Sweetheart❤

Answered by 1184rajurana
4

Explanation:

यह सबसे कठिन समय नहीं कविता में कवित्री ने किन परिस्थितियों में हार नहीं मानने की प्रणाली है

Similar questions