Hindi, asked by tiscasharma02gmailom, 1 year ago

यह सबसे कठिन समय नहीं
प्रश्न 1. ‘थामने को बैठा है हाथ एक के माध्यम से कवि ने क्या संकेत किया है ?
प्रश्न 2. इस कविता से आपको क्या संदेश मिलता है ?
प्रश्न 3. कौन किससे कह रहा है कि जल्दी आ जाओ ?
प्रश्न 4. ‘जहाँ कोई कर रहा है प्रतीक्षा के माध्य से कवयित्री क्या कहना चाह रही हैं ?
प्रश्न 5. अन्तरिक्ष से आने वाली बस किसका समाचार लाती है ?​

Answers

Answered by sardevi2005
2

Answer:

Ans1-अभी भी झड़ती हुई पत्तियों को सँभालने वाला कोई हाथ है अर्थात अभी भी लोग एक दूसरे की मदद के लिए तैयार है।

Ans -2 इस पंक्ति के माध्यम से कवयित्री मनुष्य को यह संदेश देना चाहती है कि लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु कोई समय मुश्किल नहीं होता केवल मन में चाह रखकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।

Ans 3-स्टेशन पर भीड़ इसलिए है क्योंकि लोग अब भी अपने प्रियजनों से मिलने, उनके सुख-दुख में शामिल होने के लिए आ जा रहे हैं। किसी का इंतज़ार करने वाले प्रियजनों से जल्दी से लौट आने के लिए कहता है।

Ans 4-अभी भी कोई किसी का इंतजार करता है, उसे पुकारता है और कहता है सूरज डूबने का समय हो गया है कि तुम लौट आओ ।

Ans 5-अंतरिक्ष से आने वाली बस वहाँ जाने वालों में से जो बचे हैं उनकी कुशलता का समाचार लाती हैl

Hope you like it !

Similar questions