Hindi, asked by nandanamohan2008, 3 months ago

‘यह समय कठिन नहीं है’ बताने के लिए कौन-कौन से उदाहरण प्रस्तुत किए गए हैं?
Class-8
Plz correct answer
or it will be reported...

Answers

Answered by Muskanmeena35
1

Answer:

”यह कठिन समय नहीं है?” – यह बताने के लिए कवि ने निम्नलिखित तर्क दिए हैं –

1. अभी भी चिड़िया चोंच में तिनका दबाए उड़ने को तैयार है क्योंकि वह नीड़ का निर्माण करना चाहती है।

2. एक हाथ झड़ती हुई पत्ती को सहारा देने के लिए बैठा है।

3. अभी भी एक रेलगाड़ी गंतव्य अर्थात् पहुँचने वाले स्थान तक जाती है।

4. नानी की कथा का अखिरी हिस्सा बाकी है।

5. अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।

6. अभी भी कोई किसी को कहता है कि जल्दी आ जाओ, सूरज डूबने का समय हो चला है।

Hope this answer will help you!

Answered by bhagyavardhan13
2

Answer:

यह कठिन समय नहीं है?” – यह बताने के लिए कवि ने निम्नलिखित उदहारण दिए हैं –

1) अभी भी चिड़िया चोंच में तिनका दबाए उड़ने को तैयार है क्योंकि वह नीड़ का निर्माण करना चाहती है।

2) एक हाथ झड़ती हुई पत्ती को सहारा देने के लिए बैठा है।

3) अभी भी एक रेलगाड़ी गंतव्य अर्थात् पहुँचने वाले स्थान तक जाती है।

4) नानी की कथा का अखिरी हिस्सा बाकी है।

5) अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।

6) अभी भी कोई किसी को कहता है कि जल्दी आ जाओ, सूरज डूबने का समय हो चला है ।

Hope you will get your answer ! Have a good day!

Similar questions