Hindi, asked by huo64630, 4 months ago

"यह सदन मानता है कि कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन विधानो की एक आस्पष्ट समझ से सम्मोहित है "

इस विषय के विपक्ष में कुछ लाइनें लिखें डिबेट के लिए

write some lines against this for debate competition​

Answers

Answered by farhaanaarif84
0

Answer:

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मंगलवार को कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों (Farm Laws) पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्षी दलों के सांसदों से इन नए कानूनों पर सदन के भीतर चर्चा करने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में कहा कि सदस्य अगर किसानों के बारे में चर्चा करना चाहते हैं तो सरकार सदन के भीतर और बाहर, दोनों जगह चर्चा के लिए तैयार है. विपक्षी दलों के हंगामे के बीच तोमर ने कहा, “आज भी बड़ी संख्या में प्रश्न कृषि एवं किसान कल्याण (मंत्रालय) से संबंधित थे. अगर आज इन प्रश्नों पर चर्चा होती तो मैं समझता हूं कि आधी चर्चा हो गई होती.”

कृषि मंत्री ने हंगामा कर रहे सदस्यों पर सदन का समय बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “हम सभी इस बात को भलीभांति जानते हैं कि कोविड के संकट के समय में अथक परिश्रम करके संसद का अयोजन किया जा रहा है. इसमें निश्चित रूप से सरकार, गांव, गरीब और किसान का सारा कामकाज होना है. नियम और कानून बनने हैं.” उन्होंने सदन को बताया कि किसानों के साथ चर्चा में सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी.

Similar questions