Hindi, asked by divyamsheoran2004, 9 months ago

यह तुम्हें भ्रम है कि वह अमीर है |उपवाक्य भेद बताइए |​

Answers

Answered by jaishparihar25
0

Answer:

aashrit upvaky

Explanation:

I hope it help

Mark as brainliest

Answered by dgmellekettil
0

Answer:

यह तुम्हें भ्रम है कि वह अमीर है - यह संज्ञा आश्रित उपवाक्य है

Explanation:

उपवाक्य वाक्यों का वह हिस्सा जिसका खुद का अर्थ हो , उपवाक्य कहलाते हैं।

  • उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं।
  • 1 . संज्ञा आश्रित उपवाक्य
  • 2 .विशेषण आश्रित उपवाक्य
  • 3.क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य
  • संज्ञा आश्रित उपवाक्य संज्ञा की तरह ( कर्त्ता/कर्म ) की भांति उपयोग होता है। संज्ञा आश्रित उपवाक्य के पहचान के योजक शब्द " क " से जुड़ा रहता है अर्थात् इस उपवाक्य के पूर्व " कि " होता है।
  • विशेषण आश्रित उपवाक्य - वैसे वाक्य जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है,विशैषण उपवाक्य कहलाता है। इसमें 'जो', 'जिसे', 'जिसका', जिसमें ', जैसा , जितना इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है।
  • क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य - वैसे वाक्य जो क्रिया विशेषण की तरह प्रयुक्त होते हैं। इसमें जब, जहां,जिधर, ज्यों, यद्यपि इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है।
Similar questions