Hindi, asked by rochelledsilva376, 5 months ago

यह देश है वीर जवानों का इस कथन पर अपने विचार कीजिए ।​

Answers

Answered by pranjalkushwaha297
1

Answer:

मंजर दिखें शमशानों से,

अम्बर भी रक्तरंजित हो चला था रण के मैदानों से।

ना जाने कितने शीश कट गए,

भारत का गौरव दिलाने में,

आज भी सैनिक तरस रहे,

ये देश है वीर जवानों का कहलाने मे

आजाद,भगत,सुखदेव,अशफाक,

राजगुरु, खुदीराम और बोस

असंख्य अनगिनत कितने बलिवेदी

चढ़ गए आजादी के दीवानों से।

धरती पट गयी------------------------

फट गया कलेजा माँ का,

पिता की निकली हृदय विदारक चीख,

पत्नी को अब ना फबे लाल जोड़ा

बहने माँग रही थी रक्षा की भीख।

नानक,बुद्ध, महावीर की थी ये धरती,

जान रहा था ये सम्पूर्ण देश,

कुछ गद्दार घूम रहे हैं यहाँ पर

आज भी पहन गोरों का वेश।

विक्रम,सौरभ और अभिनंदन

कितने ही बैठे होते हैं पहरे पर

चैन की बंशी बजा रहे हैं

भारत के नेता अपने घर के कोठे पर।

धरती पट गयी----------–--------------

और कितने नाम गिनाऊँ तुमको

तब तुम जाकर मानोगे कि

ये देश है वीर जवानों का-2

Explanation:

please mark me as brainliest ans

Similar questions