Hindi, asked by 67023, 11 months ago

यहाँ दरख्तों के साये में धूप लगती है-यह वाक्य मुहावरे की तरह अलग-अलग परिस्थितियों में अर्थ दे सकता है। मसलन, यह ऐसी अदालतों पर लागू होता है, जहाँ इंसाफ़ नहीं मिल पाता। कुछ ऐसी परिस्थितियों की कल्पना करते हुए निम्नांकित अधूरे वाक्यों को पूरा करें।

(क) यह ऐसे नाते-रिश्तों पर लागू होता है..
(ख) यह ऐसे विद्यालयों पर लागू होता है..
(ग) यह ऐसे अस्पतालों पर लागू होता है..
(घ) यह ऐसी पुलिस व्यवस्था पर लागू होता है..​

Answers

Answered by RAthi21
6

hey!!

______

(क) यह ऐसे नाते-रिश्तेदारों पर लागू होता है जो प्यार नहीं करते।

(ख) यह ऐसे विद्यालयों पर लागू होता है, जहाँ पढ़ाई नहीं होती।

(ग) यह ऐसे अस्पतालों पर लागू होता है, जहाँ इलाज नहीं होता।

(घ) यह ऐसी पुलिस व्यवस्था पर लागू होता है, जहाँ सुरक्षा नहीं मिलती।

________________________________________

hope help te!

Similar questions