Hindi, asked by rajdeepsharma3399, 9 months ago

यह विधुर पति था। (संदेहवाचक)​

Answers

Answered by bhatiamona
2

यह विधुर पति था। (संदेहवाचक)​

संदेहवाचक : शायद, ये विधुर पति था।

संदेहवाचक वाक्य – जिन वाक्यों में कार्य के होने में संदेह अथवा संभावना का बोध होता है , उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं।

संदेहवाचक वाक्य के उदाहरण

  • शायद मोहन साथ जाने के लिए मान जाए।
  • मुझे विश्वास है कि सम्भवतः वह सुधर जाए।
  • शायद मैं कल दिल्ली जाऊँ।
  • शायद आज वर्षा हो सकती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3655005

अर्थ के आधार पर वाक्य के  3-3 उदाहरण दीजिए

Similar questions