यह वही लड़का है ,जिसने गाली दी थी सरल वाक्य में बदलिए
Answers
यह वही लड़का है, जिसने गाली दी थी।
ये एक मिश्र वाक्य है, इसका सरल वाक्य में रूपांतरण इस प्रकार होगा...
यह वही लड़का है, जिसने गाली दी थी (मिश्र वाक्य)
सरल वाक्य ► यह गाली देने वाला लड़का है।
व्याख्या:
सरल वाक्य में एक कर्ता, एक क्रिया, एक विधेय होता है। सरल वाक्य अपने आप में पूर्ण वाक्य होता है। मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है, शेष उसके आश्रित उपवाक्य होते हैं।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...
1. सरला वाक्य
2. संयुक्त वाक्य
3. मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
बालक को रोते देखकर मैंने उससे रोने का कारण पुछा l (मिश्र वाक्य)
https://brainly.in/question/15663937
..........................................................................................................................................
2 निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-
(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)
(ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)
(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/14878892
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○