*यकृत का रंग गहरा _________ होता है।*
1️⃣ लाल
2️⃣ भूरा
3️⃣ हरा
4️⃣ काला
Answers
Answered by
5
यकृत का रंग गहरा लाल होता है।
Explanation:
- पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में स्थित यकृत शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है।
- शंकु के आकार वाले यकृत का वजन लगभग १.५ किलो होता है।
- यकृत शरीर में विभिन्न कार्य करता है जैसे रक्त स्कंदन कारक और प्रोटीन बनाना,पित्त का निर्माण करना, ग्लाइकोजन का संश्लेषण करना, कोलेस्ट्रॉल तथा ट्राईग्लीसेराइड्स का उत्पादन करना और विषाक्त पदार्थों का चयापचय करना।
- मोटापा, विषाणु, अत्यधिक शराब का सेवन, डायबिटीज और अन्य कारणों की वजह से यकृत की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है।
Similar questions