Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

यमक अलंकार छांटकर उनका स्पष्टीकर‌ण लिखिए-
माला फेरत जुग भया फिरा न मन का फेर।
कर का मनका डारि दे मन का मनका फेर।।​

Don't spam​

Answers

Answered by jahnavi7978
6

मन का और मनका में यमक अलंकार है . इस पंक्ति का अर्थ है की " हाथ में गूंज की माला फेर कर झूठी भक्ति दिखाने के बजाय अपने मन को फेरो ( परिवर्तित करो ).

plz mark me brainliest if it helped.

Answered by Auяoяà
76

Answer:

\huge\mathcal{\purple{सवाल}}

यमक अलंकार छांटकर उनका स्पष्टीकर‌ण लिखिए-

➮माला फेरत जुग भया फिरा न मन का फेर।

कर का मनका डारि दे मन का मनका फेर।।

\huge\star\underline\mathfrak\green{उत्तर}

<font color=red>

यहां मनका शब्द दो बार आया है --हृदय और मनका-मोतियो की माला।

इसलिए यहां यमक अलंकार है।

<font color=blue>

{\huge{\underline{\underline{\mathfrak{\texttt{यमक अलंकार }}}}}}

जब एक शब्द प्रयोग दो बार होता है और दोनों बार उसके अर्थ अलग-अलग होते हैं तब यमक अलंकार होता है।

Hope it's helpful

Similar questions