Hindi, asked by kets007, 1 year ago

यश - अपयश समास विग्रह क्या होगा ?? please give me quick ans. it's urgent

Answers

Answered by bhatiamona
49

यश-अपयश समास विग्रह क्या होगा?

यश-अपयश का समास विग्रह =यश और अपयश

समास विग्रह =  सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।  

यश-अपयश में द्वंद्व समास होता है |

द्वंद्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं, उसे द्वंद्व समास कहते हैं |

इसके दोनों पद योजक चिन्ह द्वारा जुड़ें होते है | लेकिन समास होने पर योजक चिन्ह का खत्म हो जाता है |

Answered by rajputjitender778
1

Answer:

Explanation:

दिए गए समास का नाम लिखिए व समास का विग्रह करो

5

(क) यश-अपयश (ख) तिरंगा

Similar questions