यशोदा कृष्ण कोपुत्र के रूप में पीक कौन सा सुख पाती है। रमजान नेवारीला का विका-हीलिया -
Answers
Answer:
भगवान कृष्ण अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं और सभी मुश्किलों से बचाते हैं। मानव कल्याण के लिए द्वापर युग में भाद्रपद मास अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु ने देवकी के गर्भ कृष्ण रूप में जन्म लिया और उसके बाद यमुना पारकर मथुरा से गोकुल माता यशोदा के पास आ गए। गोकुल में एक तरफ कृष्ण ने कई राक्षसों का अंत किया तो दूसरी तरफ मनोहर लीलाएं रचीं। कभी माखन चुराया तो कभी मटकी फोड़ी। माता यशोदा ने कृष्ण का लालन-पालन किया और कृष्ण ने उनको पूरे ब्रह्मांड के दर्शन कराए। श्रीमद् भागवत में बताया गया है कि मुक्तिदाता भगवान से जो कृपा प्रशाद नंनदारी यशोदा को मिला, वैसा न ब्रह्मा, शंकर और उनकी पत्नी लक्ष्मीजी को भी प्राप्त नहीं हुआ। लेकिन फिर भी माता योशदा की एक इच्छा ऐसी थी, जो भगवान ने उनके अगले जन्म में पूरी की। आइए जानते हैं माता यशोदा की ऐसी कौन सी इच्छा थी….
Answer:
Your Answer.
Please find the attached file.