Hindi, asked by pinky8360648283, 9 months ago

यशोदा श्री कृष्णयशोदा श्री कृष्ण को दूर क्यों नहीं खेलने जाने देती? answer in hindi

Answers

Answered by varshachandel1317
28

Answer:

क्यूंकि यशोदा को हमेशा कृष्ण की चिंता लगी रहती थी. वो अपने बच्चे को कभी दुखी नहीं देख सकती थी

Answered by franktheruler
0

यशोदा श्री कृष्ण को दूर क्यों नहीं खेलने जाने देती?

यशोदा श्री कृष्ण को दूर नहीं खेलने जाने देती क्योंकि उन्हें बाल कृष्ण की चिंता लगी रहती थी

  • श्री कृष्ण छोटे थे, खेलते खेलते कहीं दूर न चले जाए यह चिंता यशोदा मैया को लगी रहती थी। वे छोटे बालक थे इसलिए यशोदा मैया को चिंता लगी रहती थी कि कहीं उन्हें कुछ हो न जाए ।
  • वैसे ही सभी बाल कृष्ण के पीछे पड़े रहते थे क्योंकि वे सभी लोगों का माखन चुराकर खाते थे। वे सभी यशोदा के घर आकर श्री कृष्ण की शिकायत किया करते थे।
  • यशोदा मैया कहती थी कि कान्हा तुझे जितना माखन चाहिए, अपने घर से लिया कर, दूसरों के यहां जाकर माखन न खाया करो परन्तु बाल कृष्ण को दूसरों का माखन चुराकर खाना पसंद था।

#SPJ3

Similar questions