Hindi, asked by rajeshkhanna196930, 5 days ago

यशोधर बाबू की पत्नी के चरित्र की प्रमुख विशेषताएं​

Answers

Answered by darjivanita419
8

Answer:

उन्हें अपनी शादी की 'सिल्वर जुबली' मनाना, पत्नी या बेटी का आधुनिक कपड़े पहनना आपत्तिजनक लगता था। वास्तव में उनके संस्कार उन्हें अपनी तरह जीने केलिए प्रेरित करते हैं। अतः वह इन संस्कारों को 'समहाउ इंप्रापर' कहते हैं। (iii) सादगी पसंद - यशोधर बाबू सरल-सादी, रिश्ते-नातों वाली शांत-सुरक्षित जिन्दगी जीना चाहते हैं।

Answered by shishir303
0

यशोधर बाबू की पत्नी के चरित्र की प्रमुख विशेषताएं​।

यशोधर बाबू की पत्नी के चरित्र की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं...

यशोधर बाबू के सोच विचार पुराने ढंग के थे। वे पुरानी पीढ़ी के हिसाब से सोचते थे जबकि उनकी पत्नी अपने बच्चों की नई पीढ़ी के हिसाब से ढल गईं। यशोधर बाबू बच्चों के अनुसार नहीं ढल पाए जबकि उनकी पत्नी ने स्वयं को बच्चों के अनुसार ढाल लिया।

यशोधर बाबू की उनकी पत्नी हमेशा अपने बच्चों के साथ ही रहीं, इसीलिए उनकी पत्नी ने शीघ्र ही स्वयं को बच्चों के अनुकूल ढाल लिया। जबकि यशोधर बाबू बच्चों से दूर रहने के कारण उनके अनुकूल नहीं ढाल पाए।

#SPJ3

Learn more:

सिल्वर वेडिंग पाठ में मर्यादा पुरुष किसे कहा गया है?

https://brainly.in/question/30974629

'सिल्वर वेडिंग' पाठ के आधार पर बताइए कि गिरीश कौनसा काम करता है?

https://brainly.in/question/34106110

Similar questions