यशोधर बाबू किस एरिया में रहते थे
Answers
Answer:
I think option c is correct
यशोधर बाबू किस एरिया में रहते थे ?
यशोधऱ बाबू गोल मार्केट एरिया में रहते थे। गोल मार्केट एरिया दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास स्थित एरिया था। वह एक सेक्शन ऑफिसर के पद पर थे जो कि एक सरकारी नौकरी थी। सरकारी ऑफिसर के लिए अलॉट सरकारी क्वार्टर में अपने परिवार सहित यशोधर बाबू रहते थे।
यशोधर बाबू मूलतः उत्तराखंड के रहने वाले थे जहां से वह दिल्ली आकर बस गए थे और कुछ समय कि तक किशन दा के पास रहे। वहीं पर उनके व्यक्तित्व का विकास हुआ। बाद में उनका विवाह होने पर वह अलग रहने लगे।
सिल्वर वेडिंग कॉलोनी मनोहर श्याम जोशी द्वारा लिखित एक ऐसी कहानी है। जिसमें यशोधर बाबू कहानी के मुख्य पात्र हैं जिनका अपनी संतान के साथ वैचारिक मतभेद रहता है। यह कहानी दो पीढ़ियों के बीच विचारों के टकराव पर आधारित कहानी है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/49763232
सिल्वर बैंडिंग से अभिप्राय है :- (अ) स्वर्ण जयंती (स) रजत जंयती (ब) हीरक जयंती (द) कास्य जयंती
https://brainly.in/question/41263661
'यशोधर बाबू के विचार पूरी तरह से पुराने हैं और वे सहानुभूति के पात्र नहीं हैं।" इस
कथन के समर्थन में अपने विचार लिखिए।