यशोधर बाबू मूलतः कहाँ के रहने वाले थे?
1 point
क. दिल्ली के
ख. आगरा के
ग. कुमाऊँ के
घ. मेरठ के
Answers
Answered by
1
सही विकल्प होगा...
✔ ग. कुमाऊँ के
स्पष्टीकरण ⦂
‘सिल्वर वेडिंग’ कहानी में यशोधर पंत उर्फ यशोधर बाबू मूलतः अल्मोड़ा के रहने वाले थे, जो कि कुमाऊँ क्षेत्र में पड़ता है।
यशोधर बाबू मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली चले आए थे। जहाँ किशन दा उर्फ कृष्णानंद पांडे ने उन को शरण दी। उस समय यशोधर बाबू की आयु सरकारी नौकरी के योग्य नहीं थी, इसी कारण कृष्ण दा ने उन्हें अपने यहां मैस में नौकरी पर रख लिया। बाद में किशन दा ने अपने ही दफ्तर में बाबू की नौकरी दिलवा दी, जहाँ जीवन भर उन्होंने काम किया।
‘सिल्वर वेडिंग’ कहानी में यशोधर बाबू एक ऐसे मध्यमवर्गीय पिता हैं, जिनकी अपनी संतानों से बनती नहीं है। यह कहानी दो पीढ़ियों के बीच होने वाले संघर्ष को दर्शाती हुई कहानी है।
Answered by
0
Answer:
k
Explanation:
Similar questions