यशोधर बाबू ने केक क्यों नहीं खाया ?
Answers
Answer:
उत्तर- इस पार्टी में यशोधर बाबू का व्यवहार बड़ा अजीब लगा। उन्हें पार्टी इंप्रापर लगी, क्योंकि उनके अनुसार ये सब अंग्रेजो के चोचले थे। अपनी पत्नी और पुत्री की ड्रेस इंप्रापर लगी, विहस्की इंप्रापर लगी, केक भी नहीं खाया, क्योंकि उसमें अंडा होता है।
Explanation:
hope it helps you bro have a great day
यशोधर बाबू ने केक क्यों नहीं खाया ?
यशोधर बाबू ने केक इसलिए नहीं खाया क्योंकि उन्हें केक पसंद नहीं था। केक में अंडा होता था जबकि यशोधर बाबू शाकाहारी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे।
वे केक काटना पसंद नही करते थे और ना ही उन्हें विदेशी तरीके से जन्मदिन मनाना पसंद था। इसीलिए उनकी सिल्वर वेडिंग पार्टी में जब उनकी संतानों ने पूरी तरह विदेशी संस्कृति पर आधारित पार्टी रखी। पार्टी में व्हिस्की आदि पी जाने लगी, केक काटा जाने लगा तो उन्हें अजीब सा लगा उन्होंने उन्हें यह सब पसंद नहीं था। वह अपनी परंपराओं में जीने वाले व्यक्ति थे, इसीलिए उन्होंने केक नहीं खाया और लड़्डू भी नहीं खाया, क्योंकि वह शाम की पूजा से पहले कुछ भी नहीं खाते थे ।
#SPJ3
Learn more:
यशोधर बाबू ने कहाँ से मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की थी?
i. कानपुर
ii. पहाड़गंज
iii. दिल्ली
iv. अल्मोड़ा
https://brainly.in/question/31236310
जब सब्जी लेकर यशोधर बाबू घर पहुंचे तो उनकी दशा कैसी थी
https://brainly.in/question/48845833