यशोधर बाबू ने किशनदा से किन- जीवन मूल्य को पाया था ? क्या आप भी उन्हें अपनाना चाहेंगे और क्यों ?
Answers
Answered by
15
यशोधर बाबू ने किशन दा से अनेक जीवन मूल्यों को पाया था। वह किशनदा के व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित थे और उन्होंने कि किशनदा के कई गुणों को अपनाया। जैसे ऑफिस में काम काज मन लगाकर करना, अपने सहयोगियों के साथ प्रेम व आत्मीयता के संबंध कायम रखना, सुबह-सुबह टहलने की आदत डालना, पहनने-ओढ़ने का शालीन तरीका अपनाना, किराए के मकान में रहना और रिटायर हो जाने पर गाँव वापस चले जाना। आदर्शता की बातों को दोहराना और उन पर कायम रहना, हमेशा मुस्कुराना आदि जैसे जीवन मूल्यों को उन्होंने किशनदा से सीखा और उन्हें अपने जीवन में उतारा।
हम भी ऐसे जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहेंगे क्योंकि यह सारे जीवन मूल्य सर्वोत्तम सद्गुण हैं और सद्गुणों सो परिपूर्ण जीवन ही सार्थक और श्रेष्ठ जीवन है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answered by
0
Answer:
9 question ka answer please
Similar questions