यशोधर पंत मुल्क कहां के रहने वाले थे
Answers
Answered by
83
Answer:
सिल्वर वेडिंग' कहानी में यशोधर पंत उर्फ यशोधर बाबू मूलतः अल्मोड़ा के रहने वाले थे। यशोधर बाबू मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली चले आए थे। जहाँ किशन दा उर्फ कृष्णानंद पांडे ने उन को शरण दी।
Answered by
0
यशोधर पंत कहां के रहने वाले थे ?
यशोधर पंत अल्मोड़ा के रहने वाले थे।
- यशोधर " सिल्वर वेडिंग " पाठ के मुख्य पात्र है।
- वे आडंबर से दूर रहते थे , सीधे सादे व्यक्तित्व के थे।
- वे इतने वर्षों से इस अवसर का इंतज़ार कर रहे थे कि वे रिटायर ही व अपने घर लौटकर अपने परिवार के साथ रह सके परन्तु जब वे घर लौटे तो अब सब कुछ बदल गया था।
- उनके परिवार को आधुनिकता का नशा चढ़ गया था। उनका एक बेटा उच्च पद पर कार्य रत था, बेटी मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी व एक बेटा विदेश गया था।
- परिवार में पैसों की कमी न थी इसलिए सबके रहन सहन में परिवर्तन अा गया था, यहां तक कि उनकी पत्नी कर भी आधुनिकता का प्रभुत्व स्थापित हो गया था। उनकी पत्नी जिस प्रकार पहले उनका ध्यान रखती थी अब नहीं रख रही थी।
- इन सभी कारणों से उन्हें घर में शांति का अनुभव नहीं होता था व उन्होंने अपने लिए एक छोटी नौकरी ढूंढ़ ली व काम पूरा होने के बाद वे मंदिर चले जाते थे।
- यशोधर बाबू की शादी की सालगिरह पर उनके बच्चो ने पार्टी रखी थी व नाच गा रहे थे। डी जे करवाई थी। यह सब उन्हें पसंद नहीं था।
#SPJ2
Similar questions