Hindi, asked by manish7439948, 8 days ago

यशोधर पंत मूलतः कहां के रहने वाले थे​

Answers

Answered by shishir303
13

➲ अल्मोड़ा के।

✎... ‘सिल्वर वेडिंग’ कहानी में यशोधर पंत उर्फ यशोधर बाबू मूलतः अल्मोड़ा के रहने वाले थे।

यशोधर बाबू मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली चले आए थे। जहाँ किशन दा उर्फ कृष्णानंद पांडे ने उन को शरण दी। उस समय यशोधर बाबू की आयु सरकारी नौकरी के योग्य नहीं थी, इसी कारण कृष्ण दा ने उन्हें अपने यहां मैस में नौकरी पर रख लिया। बाद में किशन दा ने अपने ही दफ्तर में बाबू की नौकरी दिलवा दी, जहाँ जीवन भर उन्होंने काम किया।

‘सिल्वर वेडिंग’ कहानी में यशोधर बाबू एक ऐसे मध्यमवर्गीय पिता हैं, जिनकी अपनी संतानों से बनती नहीं है। यह कहानी दो पीढ़ियों के बीच होने वाले संघर्ष को दर्शाती हुई कहानी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

(ख) यशोधर बाबू की बेटी किसकी पढ़ाई कर रही थी? (i) डॉक्टरी की (ii) वकालत की (iii) इंजीनियर की (iv)वैज्ञानिक की

https://brainly.in/question/46125076

यशोधर बाबू के विवाह की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई ?  

https://brainly.in/question/44455081

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kartvayyelgure
13

Answer:

यशोधर पंत मूलत कहाॅं के रहने वाले थे

Similar questions