Hindi, asked by shalusingh10, 8 months ago

यशपाल की किसी एक रचना का नाम लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
2

यशपाल की किसी एक रचना का नाम लिखिए​ :

लखनवी अंदाज़ (कहानी)

व्याख्या :

‘लखनवी अंदाज़’ पाठ यशपाल द्वारा लिखा गया है। इस पाठ में लेखक ने दिखावा पसंद लोगों की जीवन शैली का वर्णन किया है| लेखक इस पाठ के माध्यम से बताना चाहता है की बिना पात्रों, घटना और विचार के भी स्वतंत्र रूप से रचना लिखी जा सकती है | कहानी में नबाब साहब  और उनके द्वारा खीरे काट कर खिड़की से फेंकने को आधार बनाकर अपने विचार व्यक्त किया है| नबाब साहब खीरे को सूंघ कर संतुष्ट होने का दिखावा करते है |

Similar questions