Science, asked by surindernitin, 1 month ago

यशद लेपन के लिए लोहे पर किस धातु की पर चढ़ाई जाती है इंग्लिश में बताइए​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
0

यशद लेपन के लिए लोहे पर जिंक (Zn) धातु की परत चढ़ाई जाती है।

⏩ यशद लेपन एक धातु कार्मिक प्रक्रिया है, जिसे यशदीकरण (Galvanization) भी कहा जाता है। इस प्रक्रिया में इस्पात या लोहे के ऊपर जस्ते की परत चढ़ाई जाती है। ऐसा इन धातुओं को क्षरण होने यानी जंग लगने से बचाने के लिए किया जाता है।

यशदीकरण एक गैर विद्युत रासायनिक प्रक्रिया है। अंग्रेजी में इसे गैल्वेनाइजेशन कहा जाता है। यह प्रक्रिया बेहद पुरानी है और कई वर्षों से धातुओं को क्षरण होने से बचाने के लिए प्रयोग में लाई जाती रही है। इस प्रक्रिया में इस्पात या लोहे की धातुओं को धातु-क्षरण होने से बचाने के लिए किसी संरक्षणरोधी धातु की पतली परत से ढक दिया जाता है। जिन धातुओं की पतली परत चढ़ाई जाती है, उनमें जस्ता और टिन आदि के नाम प्रमुख हैं।

Zinc (Zn) metal is coated on iron for galvanization.

⏩ Galvanization is a metallurgical process. In this process, a layer of zinc is applied over steel or iron. This is done to protect these metals from corrosion.

Galvanization is a non-electrochemical process. This process is very old and has been used for many years to protect metals from corrosion. In this process, steel or iron metals are covered with a thin layer of protective metal to prevent metal corrosion. Zinc and Tin are prominent metals used for galvanization.

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions