Science, asked by anshukabaddi2, 1 month ago

यशवलेपन (Galvanization) के लिए लोहे पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती है।

Answers

Answered by franktheruler
0

यशदलेपन के लिए लोहे पर जिंक धातु की परत चढ़ाई जाती है।

  • यशदलेपन प्रक्रिया लोहे के ऊपर लगते जंक को रोकने का एक उपाय है।
  • इस प्रक्रिया में लोहे के ऊपर महत्तम जिंक धातु की परत चढ़ाई जाती है, ताकि लोहे का सीधा वातावरण से संपर्क न हो सके। ऑक्सीजन और नमी के आभाव में लोहे का संक्षारण नहीं होगा।
  • जिंक के आलावा लोहे पर यशदलेपन में क्रोमियम धातु का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Similar questions