Hindi, asked by muskan120201, 1 year ago

Yashpal ka Hindi sahitya Mein sthan​

Answers

Answered by pkn27
1

Answer:

यशपाल का हिंदी साहित्य में बहुत उच्च स्थान रहा है |

यशपाल देश के उन चुनिंदा यशस्‍वी साहित्‍यकारों में एक  गिने जाते हैं, जिन्होंने कलम चलाकर भी समाज  को उजागर किया था |  यशपाल राजनीतिक तथा साहित्यिक, दोनों क्षेत्रों में क्रान्तिकारी थे। यशपाल का जन्‍म 3 दिसंबर, 1903 को पंजाब के फिरोजपुर छावनी में हुआ था | 1970 में पद्मभूषण से नवाजा गया. ‘मेरी, तेरी, उसकी बात’ उपन्‍यास पर यशपाल को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया |  

यशपाल की एक बेहद चर्चित कहानी आज भी पढकर मज़ा आ जाता है | यशपाल की कथा-कहानियों, उपन्‍यास, व्‍यंग्‍य, संस्‍मरण आदि के जरिए समाज की हकीकत और मानव मन की परतों को सामने लाने की भरपूर योगदान दिया है |  

Similar questions