Hindi, asked by arundada9927, 7 months ago

Yaspal ji ki basha seli ki visestaye likhiye ?

Answers

Answered by Ashish1290
0

Answer:

यशपाल जी की भाषा शैली

Explanation:

यशपाल यशपाल हिंदी साहित्य के प्रेमचंदोत्तर युग इन कथाकार है। यह विद्यार्थी जीवन से ही क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़े थे। विनय साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन 1970 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। इनका जन्म 3 दिसंबर 1930, फिरोजपुर छावनी, पंजाब में हुआ था। की मृत्यु 26 दिसंबर 1976 वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत मैं हुई थी। उनका इनका व्यवसाय उपन्यासकार और कहानीकार था। उनकी उनकी मां श्रीमती प्रेम देवी अनाथालय के स्कूल में अध्यापिका थी। यशपाल की पिता हीरालाल एक साधारण कारोबारी व्यक्ति थे। उनका पैतृक गांव रंघाड़ था। पिता पिता की एक छोटी सी दुकान थी और लोग उन्हें लाला कहते पुकारते थे। उन्हें 1955 में देव पुरस्कार, 1970 में सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, 1971 में मंगला प्रसाद पारितोषिक, पद्मभूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सुशोभित किया गया था।

Similar questions