Hindi, asked by urvi46, 11 months ago

yatayat ke Niyam ka ullanghan karne walon ke virodh gaadi karvaya karne ka sujhav dete Hue yatayat police ko nibandh likhiye ​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है, लेकिन नशाखोर, जल्दबाज एवं तेज गति में वाहन चलाने के शौकिन चालकों की वजह से सड़क हादसों में हर साल वृद्धि होती जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए न केवल पुलिस महकमा, बल्कि क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) का गठन किया गया है, लेकिन अब तक दोनों ही विभाग नियमों का पालन कराने में विफल ही दिखाई देते हैं। लापरवाह चालकों द्वारा रोजाना नियमों को तोड़ा जा रहा है, मगर ये दोनों विभाग कार्रवाई के नाम पर चालान काटने एवं अपनी जेबें भरने तक सीमित नजर आते हैं।

सड़क पर चलते वक्त सुरक्षा मानकों के मद्देनजर यातायात नियम तय किए गए हैं। मगर इनका सरेआम उल्लंघन किया जाता रहा है। वाहन चालकों द्वारा बार-बार उल्लंघन करने या चालान कटने की सूरत में कड़ी कार्रवाई का प्रावधान नहीं होने को साफ तौर पर उठाया जा रहा है। वाहन चालक जहां नशाखोरी एवं लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाकर बार-बार हादसों को अंजाम देते रहते हैं, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक बार-बार इसकी पुनरावृति करते रहते हैं।

Similar questions