Hindi, asked by srutisancheti, 9 months ago

yatayat ke Niyam ke Palan Hetu Chitra sahit 50 shabdon Mein Apne vichar vyakt kijiye​

Answers

Answered by shishir303
1

यातायात के नियम के पालन हेतु विचार...

यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करने में ही हमारी सुरक्षा है। हम चाहे सड़क पर चल रहे हो या कोई वाहन चला रहे हों, तो सरकार द्वारा निर्देशित यातायात के नियमों का अगर पूरी तरह पालन करेंगे तो ना केवल हम अपनी जान को सुरक्षित रखेंगे बल्कि अन्य लोगों की जान को भी सुरक्षित करेंगे, क्योंकि यदि हम लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो हमारे साथ कई अन्य लोगों को भी हानि पहुंचती है।

हमें यह बात सदैव ध्यान रखें कि जीवन अनमोल है और अपने जीवन की सुरक्षा ही हमारा ध्येय होना चाहिए। हमें सड़क पर चलते समय कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। ‘दुर्घटना से देर भली’ इस बात को हमें सदैव अपने मन में बिठा कर रखना चाहिये।

नोट: साथ में कुछ चित्र संलग्न हैं....

Attachments:
Similar questions