Hindi, asked by seamuslee34441, 7 months ago

यदि 45 व्यक्ति 300 kg चावल 12 दिन में खायें तो 24 व्यक्ति 80 kg चावल कितने दिन में खायेंगें ?
[A] 6 दिन
[B] 4 दिन
[C] 8 दिन
[D] 10 दिन

Answers

Answered by hukam0685
3

Explanation:

दिया गया है:यदि 45 व्यक्ति 300 kg चावल 12 दिन में खायें तो

ज्ञात करना है :24 व्यक्ति 80 kg चावल कितने दिन में खायेंगें ?

[A] 6 दिन

[B] 4 दिन

[C] 8 दिन

[D] 10 दिन

हल:

दिनों की संख्या ज्ञात करने के लिए सबसे पहले हमें यह ज्ञात करना होगा, कि 300 किलो चावल यदि 12 दिन में खाए , तो 1 दिन में कितने चावल खाए जाएंगे |

1 दिन में खाए गए चावल =300/12=25kg

अब हमें यह ज्ञात करना होगा कि प्रत्येक आदमी कितने ग्राम चावल खाता है|

एक आदमी द्वारा 1 दिन में खाए गए चावल= 25/45

= 0.555 kg

= 555 gm

तो इस प्रकार एक आदमी द्वारा 1 दिन में खाए गए चावल हो गए 555 ग्राम हो गए|

555 ग्राम को 24 व्यक्तियों से गुणा करके प्रतिदिन खाए जाने वाले चावलों की खपत ज्ञात कर लेंगे

प्रतिदिन चावलों की खपत = 555×24

= 13.33 kg

कुल उपलब्ध चावल है 80 किलो|

तो दिनों की संख्या ज्ञात करने के लिए प्रतिदिन की खपत को 80 से भाग दे देंगे

=80/13.33

=6.001 दिन

≈6दिन

अतः विकल्प A सही है|

आशा है या उत्तर आपकी मदद करेगा |

To learn more from brainly:

1) 40 लोग 30 दिन मे 200 kg चावल खाते है तो 30 लोग 500 kg चावल कितने दिन मे खायेंगे ?

https://brainly.in/question/6812232

2)What is unitary method??

https://brainly.in/question/15318766

Similar questions