यदि आप आजकल किlock down की अवस्था में पंछी बनकर खुले आसमान में घूमते हैं तो आपको कैसा लगेगा इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पर लिखे
Answers
यदि आप आजकल किlock down की अवस्था में पंछी बनकर खुले आसमान में घूमते हैं तो आपको कैसा लगेगा इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पर लिखे?
सकारात्मक
आज के लॉकडाउन के चलते समय में मुझे पंछी बनकर खुले आसमान में घूमने को मिलता तो मुझे बहुत अच्छा लगता है| आज़ादी हमेशा अच्छी लगती है चाहे कोई भी हालात हो | अपनी मर्ज़ी से मैं सभी जगह घूम सकता | जो मन करता वो खाता और आसमान की ऊँचाइयों को छूता| घर की कैद से दूर भाग जाता है | सारी परेशानियों से दुसर हो कर अपनी दुनिया में उड़ता ही रहता| लॉकडाउन के समय प्रदुषण से राहत वाली सांसे लेता और अच्छे पर्यावरण को महसूस करता |
नकारात्मक
मेरे विचार से इस विषय में नकारात्मक विचार नहीं है क्योंकि लॉकडाउन के चलते हुए सभी मनुष्य अपने घरों में कैद है और पर्यावरण भी साफ है | ऐसे में तो मैं ख़ुशी से प्रकृति का मज़ा लेता और घूमता |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16454089
Corona Virus ki vajah Se lockdown Kitna Jaruri is Vishay per samvad lekhan likhiye