Hindi, asked by vanshika1234575, 9 months ago

यदि आप आजकल किlock down की अवस्था में पंछी बनकर खुले आसमान में घूमते हैं तो आपको कैसा लगेगा इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पर लिखे​

Answers

Answered by bhatiamona
1

यदि आप आजकल किlock down की अवस्था में पंछी बनकर खुले आसमान में घूमते हैं तो आपको कैसा लगेगा इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पर लिखे​?

सकारात्मक

आज के लॉकडाउन के चलते समय में मुझे पंछी बनकर खुले आसमान में घूमने को मिलता तो मुझे बहुत अच्छा लगता है| आज़ादी हमेशा अच्छी लगती है चाहे कोई भी हालात हो | अपनी मर्ज़ी से मैं सभी जगह घूम सकता | जो मन करता वो खाता और आसमान की ऊँचाइयों को छूता| घर की कैद से दूर भाग जाता है | सारी परेशानियों से दुसर हो कर अपनी दुनिया में उड़ता ही रहता| लॉकडाउन के समय प्रदुषण से राहत वाली सांसे लेता और अच्छे पर्यावरण को महसूस करता |

नकारात्मक

मेरे विचार से इस विषय में नकारात्मक विचार नहीं  है क्योंकि लॉकडाउन के चलते हुए सभी मनुष्य अपने घरों में कैद है और पर्यावरण भी साफ है | ऐसे में तो मैं ख़ुशी से  प्रकृति का मज़ा लेता और घूमता |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16454089

Corona Virus ki vajah Se lockdown Kitna Jaruri is Vishay per samvad lekhan likhiye

Similar questions