यदि आप भी एक डॉक्टर होते तो कोरोनावायरस के समय क्या कदम उठाते ?
Answers
Answered by
1
यदि मैं भी एक डॉक्टर होती तो -
सभी नियमों का पालन करती
लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का प्रयास करती
अपनी ड्यूटी निभाती
दूसरों से दूरियां बनाकर रखती, और उन्हें ये समझाती की उनका जीवन कोरोनावायरस के कारण खतरे में हैं और यह खतरा lockdown में रहने से, मास्क पहनने से, दूरियां बनाकर रखने से और सरकार द्वारा जनता के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने से ही कम हो सकता है।
phone में Aarogya setu app install करके भारत सरकार की हेल्प भी कर सकते हैं।
Similar questions