Hindi, asked by PreetiDubey19, 6 hours ago

यदि आप चुनमुन के स्थान पर होते तो अपने गृह कार्य को कैसे करता है
In Rangmanch Ki Kahaniyan Ch-1 Homework Ka Pahad​

Answers

Answered by einsteinthebest
13

Answer:

गृह कार्य देना या ना देना स्कूल या शिक्षक या अन्य किसी स्थानीय दृष्टिकोण पर आधारित होता है

कुछ शिक्षक दूसरी कक्षा तक बच्चों को होमवर्क नहीं देते हैं

जबकि कुछ किंडर गार्डन में गृह कार्य देना आरंभ करते हैं

कुछ शिक्षक होमवर्क बनाते हैं जबकि अन्य पहले से तैयार वर्कशीट का उपयोग करते हैं

अभिभावक अपने बच्चों का गृह कार्य ना करें

अधिकांश शिक्षक गृह कार्य का उपयोग यह जानने के लिए करते है कि बच्चा क्या और कितना जानता है

वे नहीं चाहते कि माता-पिता अपने बच्चों का होमवर्क करें

शिक्षक अभिभावकों से आशा रखते हैं कि अभिभावक सुनिश्चित करें कि होमवर्क पूरा हो गया है

यदि अभिभावकों को कोई गलती नजर आए तो वे उसकी समीक्षा करें

Answered by rituyadav88
1

Explanation:

होमवर्क का हिंदी अर्थ है "गृहकार्य", यानी की घर के लिए दिया गया काम। मुझे यकीं है आप सभी इस शब्द से वाकिफ होंगे। अपने स्कूल के दिनों या अपनी छुट्टी के दिनों में भी कई घंटे होमवर्क के रूप में आप सब ने अवश्य बिताये होंगे। स्कूल के दिनों में यह रोजाना या हमारी छुट्टियों के दिनों के लिए हमारे अध्यापक होमवर्क दिया करते हैं। हमारे क्लास में जो कार्य या पढ़ाई छूट जाए या अधूरी रह जाती है, हमारे टीचर उसे होमवर्क के रूप में हमें देते है। हमारे छुट्टियों में घर पर पढ़ाई के लिए कुछ समय देने के लिए भी अध्यापक हमें कार्य देते है। इसे ही हम होमवर्क कहते है।

Similar questions