Hindi, asked by poojavaishnav, 1 year ago


यदि आप एक पुलिस अधिकारी बन जाते हैं / बन जाती हैं, तो आप समाज में बढ़ते भ्रष्टाचार एवं अपराधों को
रोकने के लिए क्या-क्या Prayas karoge​

Answers

Answered by diwkarkum1
1

Answer:

हम सबसे पहले जो लोग शराब पिते है उसे बन्द करवाऐंगे और उसके बाद कुड़ा- कचरा को साफ करवाएगें इस तरह से भी हम ब्रषटाचार को खतमकर सकते है।

Answered by KrystaCort
7

यदि मैं एक पुलिस अधिकारी बन जाती तो मैं समाज में भ्रष्टाचार और अपराधों को रोकने के लिए निम्नलिखित प्रयास करती:

Explanation:

यदि मैं एक पुलिस अधिकारी बन जाती तो मैं समाज में भ्रष्टाचार और अपराधों को रोकने के लिए निम्नलिखित प्रयास करती:

  • मैं किसी भी अपराधी को खुलेआम नहीं घूमने देती।
  • मैं सभी शराब के ठेके बंद करवा देती।
  • किसी भी क्षेत्र में यदि कोई किसी को घूस दे रहा होता तो मैं उन्हें पकड़ कर जेल में बंद कर देती।
  • पुरुषों को महिलाओं की और बच्चों को औरतों और लड़कियों की इज्जत करना सिखाती।
  • मैं यदि पुलिस अधिकारी होती तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस खड़ी रखती ताकि कभी कोई अपराधी अपराध करके भाग ना पाए।
  • यदि कभी भी कोई अपराधी भाग रहा होता तो मैं उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करती।

और अधिक जानें:

यदि मैं प्रधानाचार्य होता

https://brainly.in/question/9708300

यदि मैं जादूगर होता

https://brainly.in/question/6484130

Similar questions