Hindi, asked by raginiyadav99075, 5 hours ago

यदि आप गांव के सरपंच होते तो आप इस महामारी के समय अपने गांव वालों को कौन-कौन सी मुख्य बातें बताते जो इस विपिदा से उनका बचाव कर सकती थी लिखिए


please ager kisi ko hindi athi hain tho please answer betha dho. ​

Answers

Answered by sapnagiriswami
3

Answer:

यदि मैं गांव की सरपंच होती तो इस महामारी से के समय अपने गांव वालों को यह मुख्य बातें बताती जो इस विपिदा से उनका बचाव कर सकती थी -

1) मेरे मुताबिक हाथों को साबुन से धोना चाहिए।

2) अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है।

3) खांसते और छीकते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढंककर रखें।

4) जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।

5) अंडे और मांस के सेवन से बचें।

6) जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।

7) बाहर जाते समय हमेशा मास्क पहने

Explanation:

I hope this helps you

Similar questions